कुछ ऐसी है ब्रम्हानंदम की फैमिली, देखें साउथ के बाकी एक्टर्स के फैमिली Photos

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ के जाने-माने कॉमेडियन ब्रह्मानंदम 61 साल के हो चुके हैं। 1 फरवरी, 1956 को आन्ध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में जन्में ब्रह्मानंदम के परिवार की शुरुआती आर्थिक हालत बेहद खराब थी। यही वजह रही कि पूरे परिवार में वे इकलौते ऐसे शख्स थे, जिन्होंने एमए तक शिक्षा ली। पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने एक तेलुगु लेक्चरर के रूप में अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी शुरू कर दी।    कॉलेज में वो अक्सर छात्रों को मिमिक्री कर हंसाने वाल ब्रम्हानंदम को एक बार इंटर कॉलेज ड्रामा कॉम्पिटीशन में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का प्राइज मिला, जिसके बाद उनकी रूचि ड्रामा की ओर बढ़ गई। इसी दौरान जाने-माने तेलुगु डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को ‘मोद्दाबाई’ नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए देखा और फिर उन्हें अपनी फिल्म ‘चन्ताबाबाई’ में रोल ऑफर कर दिया।  ब्रम्हानंदम के हैं दो बेटे… वैसे, ब्रम्हानंदम के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में बेहद कम लोगों को ही पता है। ब्रम्हानंदम की वाइफ का नाम लक्ष्मी…

bhaskar