किसी एक निर्णय से पार्टी के बार में अपनी राय न बदलें : योगेंद्र यादव
|आम आदमी पार्टी की पीएसी से निकाले जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वह और प्रशांत भूषण पार्टी में बने रहेंगे। और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका पालन करेंगे।