किम जोंग-नम की हत्या मामले में एक संदिग्ध महिला गिरफ्तार

कुआलालंपुर
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के सौतेले भाई की मौत के सिलसिले में एक महिला संदिग्ध को मलयेशिया में गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को जारी बयान में मलयेशिया पुलिस ने कहा कि महिला को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है, जहां महिला ने किम जोंग-नम को सोमवार को जहर दिया था।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या

महिला को स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 8.20 बजे गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई और हिरासत के समय वह अकेली थी। मलय मेल ऑनलाइन की सूचना के अनुसार, 28 वर्षीय महिला का नाम दोआन दी हुओंग है और उसके पास से वियतनाम का पासपोर्ट मिला है। महिला हत्या के बाद वियतनाम के लिए उड़ान भरने वाली थी।

समाचार एजेंसी बरनामा ने इससे पहले सूचना दी थी कि पुलिस ने म्यांमार की महिला को गिरफ्तार किया है। पोस्टमॉर्टम के द्वारा किम की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर है कि किम को दो अज्ञात महिलाओं ने जहर दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें