किम जोंग के सौतेले भाई के मर्डर का वीडियो जारी, जहरीला लिक्विड फेंकते दिखी महिला
|कुआलालम्पुर. जापान के फूजी टेलीविजन ने किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। फुटेज में एक महिला किम जोंग-नाम के चेहरे पर कुछ लिक्विड फेंकती नजर आ रही है। उधर, मलेशिया ने मर्डर की जांच को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों के मामले में नॉर्थ कोरिया के राजदूत को तलब किया है। बता दें कि साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी ने 14 फरवरी को नाम की कुआलालम्पुर एयरपोर्ट पर हत्या होने की जानकारी दी थी। उन पर दो महिलाओं ने जहरीली सुई से हमला किया था। इस मामले में अब तक 4 लोगों को कस्टडी में लिया गया है। क्या है वीडियो में ?… – ये फुटेज कई वेबसाइट्स पर है, जिसमें व्हाइट टॉप पहने एक महिला एक पुरुष के चेहरे पर झपटती नजर आ रही है। – महिला दोनों हाथों से उस पुरुष के चेहरे पर कुछ लगाती नजर आई और इसी दौरान एक अन्य महिला भी पास से गुजरती है। – हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि पास से गुजरने वाली दूसरी महिला भी इस हमले में शामिल है या नहीं। – इसके बाद फुटेज में दिख रहा पीड़ित शख्स थोड़ा-सा लड़खड़ाते हुए अपना चेहरा तेजी से साफ करता दिखाई दे रहा है। -…