किम कर्दाशियन का खुलासा : दूसरी बार प्रेग्नेंट होने में आ रही है दिक्कत
|(फाइल फोटो : किम कर्दाशियन) लॉस एंजिलस. फेमस टीवी पर्सनालिटी किम कर्दाशियन को दूसरी बार प्रेग्नेंट होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे, यह तो किम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है। दरअसल, कुछ समय से ऐसी खबरें थीं कि किम दूसरी बार मां बनने वाली हैं, जिनका उन्होंने खंडन किया है और बताया कि वे प्रेग्नेंट नहीं हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वे दूसरी बार मां बनना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उनके अनुसार, "दूसरी बार प्रेग्नेंट होना किसी चुनौती से कम साबित नहीं हो रहा है और ऐसा तभी होता है, जब आपने इसकी प्रॉपर प्लानिंग न की हो। जब आप ऐसा करना चाहते हैं तो अक्सर हो नहीं पाता है।" बता दें कि किम और कान्ये वेस्ट की पहले से है, जिसका नाम उन्होंने नॉर्थ वेस्ट रखा है।