किताब में अपने और कंगना के रिश्ते का खुलासा करेंगे आदित्य पंचोली!
|मुंबई। बॉलीवुड “क्वीन” कंगना रानाउत ने भले ही अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की हो, लेकिन यह जगजाहिर है शुरूआती करियर में कंगना का नाम पंचोली के साथ जोड़ा गया। सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस रिश्ते के राज का खुलासा हो सकता है। एक वेबसाइट के अनुसार, आदित्य पंचोली एक किताब लिख रहे है। जिसमें दोनों के रिश्ते की सीक्रेट बातें हो सकती है। सूत्र के मुताबिक, यह एक रिश्ते के बारे में सनसनीखेज किताब होगी, जो उनके पारिवारिक जीवन से लगभग होगी। यह किसी तीसरे शख्स के बारे में होगी। किताब को लेकर आदित्य पंचोली का कहना है कि मैं किताब के बारे में कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि मैनें एग्रीमेंट साइन किया हुआ है। गौरतलब है कि जब कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था तब आदित्य के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें थी। दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा गया था। खबरों में यहां तक कहा गया था कि कंगना के साथ रिश्ते के चलते पंचोली का परिवार टूटने की कगार पर था।