कार रुकवा कर कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
|ग्रेटर नोएडा की ऐच्छर पुलिस चौकी से कुछ दूर पी-3 गोलचक्कर के पास बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर बुधवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि पीड़ित को गोली नहीं लगी और उसने कार से कर भाग कर जान मचाई। भागने के दौरान गिरने से उसके हाथ और पैर में चोट भी आई हैं। आरोप है कि हमला खनन माफिया ने किया है। कासना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पी-3 सेक्टर निवासी बेदपाल उर्फ बेदू तुगलपुर में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह मेडिकल स्टोर से घर जा रहे थे। पी-3 गोलचक्कर के पास दो बाइकों पर सवार 4 बदमाश आये। दो बदमाशों ने उनकी कार के आगे बाइक लगा दी, जबकि दूसरी बाइक सवार कार के पीछे थे। वेदपाल ने बताया कि वह समझे कि इनलोगों ने रास्ता पूछने के लिए कार रुकवाई है, इसलिए उन्होंने कार रोक दी। कार रोकते ही आगे खड़े बाइक सवारों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने कार में झुक कर जान बचाई और किसी तरह कार का दरवाजा खोल कर बाहर निकल कर भागे। इस दौरान तीन बदमाशों ने उन पर 3-4 राउंड फायरिंग कर दी। कासना पुलिस ने फूलपुर निवासी रजन उर्फ राजकुमार, कर्म उर्फ कर्मवीर और रामे सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोप है कि खनन माफियाओं के खिलाफ उन्होंने शिकायत की थी, जिससे खनन माफिया उनसे रंजिश मान रहे हैं। फायरिंग की सूचना मिलने पर कासना थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, लेकिन घटनास्थल से करीब एक किमी दूर ऐच्छर चौकी इंचार्ज प्रह्लाद यादव को गुरुवार दोपहर बाद तक फायरिंग की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पीड़ित ने फायरिंग की जानकारी नहीं दी है, जबकि एसपी के निर्देश पर बुधवार रात ही कासना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि फायरिंग में पीड़ित बाल-बाल बच गया है। जांच में पाया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार