काम का तनाव से रोबोट ने की आत्महत्या! मरने से पहले उसने जो किया वो चौंका देगा
|दक्षिण कोरिया में एक रोबोट के आत्महत्या का मामला सामने आया है। रोबोट ने दफ्तर की सीढ़ियों के ऊपर से नीचे अचानक छलांग लगा दी। इस खबर से स्थानीय लोग दुखी हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार रहस्यमय परिस्थितियों में गुमी सिटी काउंसिल के सरकारी कर्मचारी रोबोट के कलपुर्जे सीढ़ियों के नीचे बिखरे पड़े मिले हैं। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।