कश्मीर में 24 घंटे में कश्मीर टाइगर्स फोर्स के चीफ कमांडर समेत नौ आतंकी ढेर
|कश्मीर के आइजीपी ने आतंकी अल्ताफ के मारे जाने पर कहा हमने अपने बलिदानी साथियों का बदला ले लिया है। हमने जो संकल्प लिया था उसे पूरा किया है। इसी माह अल्ताफ ने ही सुहेल राथर के साथ मिलकर श्रीनगर के जेवन में पुलिस बस पर हमला किया था।