कश्मीर में स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट बंद, महबूबा ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई

श्रीनगर.    कश्मीर के विरोध प्रदर्शन में अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। सोमवार को घाटी के सभी 10 जिलों में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। ये शनिवार को पुलवामा डिग्री कॉलेज में हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने पत्थरबाजी भी की। इसमें एक थाना इंचार्ज, 24 पुलिसकर्मी और करीब 36 स्टूडेंट्स घायल हुए। घाटी में  एहतियातन इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं। तनाव को देखते हुए सीएम महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। स्टूडेंट्स के खिलाफ फोर्स का एक्शन गलत…   – न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, सत्तारूढ़ पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार और जम्मू-कश्मीर के अपोजिशन ने स्टूडेंट्स के खिलाफ फोर्स की कार्रवाई की निंदा की है। – वहीं स्टूडेंट्स ने घाटी में अपनी क्लासेस का बायकॉट किया। शनिवार को पुलवामा में सिक्युरिटी फोर्सेस और स्टूडेंट्स के बीच झड़प में 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। – पीडीपी स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, पार्टी ने फोर्स के कॉलेज में जाने और स्टूडेंट्स-स्टाफ पर एक्शन…

bhaskar