कल्कि 2989 AD का ट्रेलर रिलीज:VFX दमदार लेकिन प्लॉट और प्रभास का किरदार कर रहा है कन्फ्यूज, दीपिका को ट्रेलर में कम जगह मिली

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 AD का ट्रेलर जारी हो चुका है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को VFX से भरपूर बनाया गया है। विजुअल इफेक्ट का एक्स्ट्रीम यूज ट्रेलर में साफ देखने मिल रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मा नाम की प्रेग्नेंट महिला का रोल कर रही हैं, जो अपने बच्चे को बचाने की जद्दोजहद करती नजर आई हैं। भैरवा बने प्रभास इस कहानी की अहम कड़ी हैं, जो अंधकार और रोशनी के बीच दिखाए गए हैं। एक्टर शाश्वत चटर्जी ने फिल्म में कमांडर मानस का रोल किया है, जो अंधकार की दुनिया के राजा हैं। कमांडर मानस के कहे अनुसार भैरवा, पद्मा के खिलाफ जंग लड़ेगा या उसकी मदद करेगा, ट्रेलर में यही कहानी दिखाई गई है। प्रभास का किरदार ट्रेलर में काफी दमदार दिखाया गया है, हालांकि बीच-बीच में उनके फनी डायलॉग्स दर्शकों को कन्फ्यूज कर सकते हैं। वहीं कई हिस्सों में किरदारों के डायलॉग्स भी समझने में मुश्किल लगे हैं। अंधकार और रोशनी की जंग है कल्कि 2898 AD ट्रेलर की शुरुआत दुनिया के आखिरी शहर काशी से होती है, जहां रह रहे लोगों की स्थिति बेहद खराब है। इसी बीच ट्रेलर में एक अनोखी दुनिया दिखाई गई है, जहां कॉम्प्लेक्स में हर कोई सुप्रीम यास्किन को पूजता है। इस दुनिया के कमांडर मानस हैं, जो अंधकार को बरकरार रखना चाहते हैं। इसी बीच उन्हें 6000 साल पुरानी एक चीज मिलती है, जो इस बात का संकेत है कि उनकी दुनिया में रोशनी आने वाले हैं। रोशनी यानी अंधकार की दुनिया के लिए खतरा। इसी बीच ट्रेलर में गर्भवती पद्मा की एंट्री होती है। यहां कहानी को समझाने के लिए अश्वत्थामा यानी अमिताभ बच्चन को रखा गया है, जो हर किरदार की सच्चाई जानते हैं। वो पद्मा को बताते हैं कि उन्होंने अपने गर्भ में भगवान को स्थान दिया है। कमांडर मानस पद्मा को खतरा मानते हुए उसे पकड़ने के लिए सबसे दमदार भैरवा को भेजता है, जो कभी कोई जंग नहीं हारा। इस जंग में भैरवा का सामना अश्वत्थामा से होगा। जंग कौन जीतेगा ये तो फिल्म देखकर ही साफ होगा। कमल हासन का लुक नहीं किया गया रिवील इस फिल्म में कमल हासन अहम किरदार निभाने वाले हैं, हालांकि उनका लुक रिवील नहीं किया गया है। ट्रेलर के आखिर में उन्हें बस ये कहते दिखाया गया है कि नया युग आने वाला है। कैसा है कल्कि 2989 AD का ट्रेलर? कल्कि 2989 AD का ट्रेलर देखने में काफी हद तक ऑस्ट्रेलियन फिल्म फ्रेंचाइजी मैड मैक्स की तरह है। ट्रेलर में VFX की भरमार है। इसी तरह की डार्क थीम प्रभास की पिछली फिल्म सालार में भी दिखाई गई है। ट्रेलर में एक साथ कई किरदार दिखाए गए हैं, जिन्हें चंद मिनटों के ट्रेलर में समझ पाना काफी मुश्किल है। पद्मा बनीं दीपिका पादुकोण को ट्रेलर में कम जगह मिली है। फिल्म की थीम भी सवालों में हैं। एक तरफ फिल्म को माइथोलॉजिकल किरदारों से जोड़ा गया है, वहीं दूसरी तरफ एडवांस टेक्नोलॉजी और गैजेट्स को जगह दी गई है। दिशा पाटनी का भी ट्रेलर में कम सेकेंड का रोल हैं, जो एक्शन करती दिखी हैं। 27 जून को रिलीज होगी फिल्म प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2989 AD को 27 जून को रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे, जबकि प्रभास फिल्म में भैरवा का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे माइथोलॉजी से जोड़कर बनाया गया है। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस साल की सबसे महंगी फिल्म है ‘कल्कि 2898 AD’ प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD को 600 करोड़ रुपए के मेगा बजट में तैयार किया गया है। इस बजट के साथ ये इस साल के साथ-साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर