‘कर्मचारियों को परेशान कर रही है सरकार’
|विस, नई दिल्ली : बीजेपी विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली सरकार जानबूझकर एमसीडी कर्मचारियों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या अब केजरीवाल सरकार हो, दोनों ही सरकारों ने चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों को विधानसभा में नहीं रखा। उन्होंने मांग की है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इन सिफारिशों को विधानसभा के पटल पर रखा जाए और उन सिफारिशों को मानकर 2012-13 से निगम का बकाया 5 हजार करोड़ रुपया जारी किया जाए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।