कर्मचारियों की कमी के चलते पेटेंट के 2.46 लाख आवेदन लंबित
|उन्होंने कहा, ‘पेटेंट और ट्रेडमार्क आवेदनों का निपाटारा उपलब्ध वर्क फोर्स और सुविधाओं के तहत ही किया जाना है। एक नवंबर की स्थिति के अनुसार पेटेंट के 2,46,495 आवेदन और ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए 5,32,682 आवेदन लंबित हैं।’
सीतारमण ने कहा कि सरकार ने पेटेंट सेक्शन में 373 अतिरिक्त पदों की अनुमति दी है। इनमें 252 पद पेटेंट और डिजाइन एग्जामिनर्स के और 76 पद पेटेंट और डिजाइन कंट्रोलर के लिए रखे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पेटेंट और डिजाइन एग्जामिनर्स के कुल 459 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही अल्पावधि उपाय के तौर पर अनुबंधित आधार पर 263 पेटेंट एवं डिजाइन परीक्षक के पद सृजित किए गए हैं।’
मंत्री ने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 31 अक्टूबर तक 3,581 पेटेंट और 37,799 ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड किए गए हैं। इस दौरान 605 पेटेंट आवेदनों और 6,543 ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशंस को खारिज भी किया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business