कर्नाटक में पिछले 15 दिनों में 150 से अधिक बच्चे KIMS में भर्ती, सभी में निमोनिया के लक्षण
|कर्नाटक के हुबली में पिछले 15 दिनों में 150 से अधिक बच्चों को कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (KIMS) में भर्ती कराया गया। इन बच्चों में निमोनिया के लक्षण हैं। किम्स के बाल रोग विभाग के सहायक डा विनोद रट्टागेरी ने जानकारी दी है कि 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।