कर्तव्य पथ नहीं, इस जगह पर हुई थी पहली गणतंत्र दिवस की परेड… इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बने थे मुख्य अतिथि; पढ़िए रोचक किस्सा
|देश के 26वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि बने। जब देश का पहला गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था तब भी इंडोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति सुकर्णो को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। लेकिन उस वक्त ये परेड कर्तव्य पथ पर नहीं बल्कि इरविन एम्फीथिएटर में आयोजित की गई थी। ये जगह अब नेशनल स्टेडियम कही जाती है।