करीना ने दिया बेटे को जन्म: तैमूर अली रखा नाम; पहली बार सामने आई फोटो
|मुंबई. करीना कपूर मां बन गईं। उन्होंने मंगलवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। करीना और उनका बेटा, दोनों स्वस्थ हैं। बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है। करीना के साथ बेटे की पहली फोटो भी सामने आई है। इससे पहले यह माना जा रहा था कि दोनों बच्चे का नाम सैफीना रख सकते हैं। इससे पहले करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सैफ ने कहा था- ''यह बेबी मेरे और करीना के रिलेशन को पूरा करेगा।'' बता दें कि ये सैफ अली खान की तीसरी संतान है। इससे पहले उनकी पहली पत्नी अमृता से एक बेटी सारा और बेटा इब्राहिम अली खान हैं। बच्चे का सैफीना नाम रखने की भी आई थी बात… – इससे पहले खबरें आई थीं कि सैफ और करीना अपने बेबी का नाम सैफीना रखेंगे। हालांकि, बाद में सैफ ने खुद इस तरह की खबरों को महज अफवाह बताया था। – मंगलवार को सैफ और करीना के दिए ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि बेटे का नाम तैमूर रखा गया है। – बता दें कि तैमूर एक तुर्क शासक था। भारत में मुगल एम्पायर की नींव रखने वाला बाबर तैमूर का पांचवां वंशज था। 2012 में हुई थी सैफ-करीना की…