करीना कपूर की सास चाहती हैं कि वो दिखें इतनी सेक्सी
|अमूमन ज्यादातर सास अपनी बहू को लेकर स्ट्रीक्ट होती हैं, मगर इस मामले में करीना कपूर बहुत ही लकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी सास यानी शर्मिला टैगोर के बारे में एक दिलचस्प बात शेयर की है। करीना कपूर के मुताबिक, उनकी सास चाहती हैं कि वो सेक्सी दिखें।