करण जौहर ने अनाउंस की ‘धड़क-2’:सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट नजर आएंगी ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी, जातिवाद पर बेस्ड होगी कहानी
|करण जौहर ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है। यह फिल्म है ‘धड़क 2’ जो साल 2018 में रिलीज हुई जान्हवी कपूर की फिल्म का स्टैंडअलोन सीक्वल होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, करण जौहर के साथ पहली बार काम करेंगे। वहीं तृप्ति के अपोजिट फिल्म में ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल करेंगी। जात अलग थी.. खत्म कहानी सोमवार को मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा 1 मिनट का टीजर जारी करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की। टीजर में एक दीवार पर खून से लिखा है- ‘एक था राजा, एक थी रानी, जात अलग थी.. खत्म कहानी।’ इसके बाद सिद्धांत का वॉइस ओवर सुनाई देता है। वो कहते हैं- ‘जो सपना तुम देख रही हो विधि, उसमें मेरे लिए कोई भी जगह नहीं है। जवाब में तृप्ति कहती हैं- ‘तो फिर यह भी बता दो नीलेश कि इन फीलिंग्स का क्या करूं।’ टीजर से साफ झलकती है कहानी फिल्म के टीजर से फिल्म की कहानी साफ समझ आ रही है। वहीं जब यह पता है कि यह फिल्म ‘धड़क’ की सीक्वल है तो यह भी साफ हो जाता है कि एक बार फिर से दो प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए परिवार से लड़ते नजर आएंगे। यह देखना मजेदार होगा कि अब इसके ट्रेलर में और फिल्म में ऐसा क्या नयापन होगा जो दर्शक इस फिल्म को देखने थिएटर्स तक जाएं। मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी ‘धड़क’ 2018 में रिलीज हुई ‘धड़क’ से श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया था और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर थे। यह 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी। 41 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपए कमाए थे।