कमाल! 18 देशों के राष्ट्रगान आसानी से गा लेता है यह बच्चा
|पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक बेटे रुद्र प्रताप सिंह इतिहास रचने की तरफ हैं। वह 18 देशों के राष्ट्रगान उनकी ही भाषा में मुंहजुबानी गा लेते हैं। उनका सपना 100 देशों के राष्ट्रगान गाकर गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का है।
मेरठ के साकेत इलाके में रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह किसान के बेटे हैं। वह मेरठ के सेंट मैरीज़ स्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं। रुद्र को भारत के अलावा फ्रांस, पाकिस्तान, अमेरिका, इजरायल, सऊदी अरब, जापान, चीन, श्री लंका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 18 देशों के राष्ट्रगान याद हैं।
रुद्र का कहना है कि कैपरी नाम की एक महिला के नाम 80 देशों के राष्ट्रगान उनके देश में जाकर ही गाने का रेकॉर्ड गिनेस बुक में दर्ज है। मेरी कोशिश और सपना है कि मैं 100 देशों के राष्ट्रगान याद कर गा सकूं। रुद्र के मुताबिक, वह लगातार इस पर काम कर रहे हैं। हर दिन कुछ देशों के राष्ट्रगान गाकर याद करने की प्रैक्टिस करते रहते हैं। स्कूल में भी रुद्र के क्लासमेट्स और स्कूल स्टाफ उनकी इस कला को जानते हैं और हौसला बढ़ाते रहते हैं।
रुद्र की मां शिखा सिंह का कहना है कि रुद्र ने इंटरनेट से ये सब सीखा है। पहले हमें भी मालूम नहीं था कि यह क्या याद कर गाता रहता है, लेकिन कई बार नोटिस किया कि जब टीवी पर खेल आदि होने से पहले किसी देश का राष्ट्रगान होता था तो यह खड़े होकर उस देश के लोगों की तरह की गाने लगता था। उसके बाद हमारी दिलचस्पी बढ़ गई। हम उसको इस काम के लिए सहयोग कर रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर