कमान बदलते ही नक्सलियों ने फोर्स के खिलाफ रची ये बड़ी साजिश
|नक्सलियों ने पुतलों का झांसा देकर एंबुश तो लगाया था लेकिन सीआरपीएफ जवानों के आगे उनकी चाल कामयाब नहीं हो पाई।
नक्सलियों ने पुतलों का झांसा देकर एंबुश तो लगाया था लेकिन सीआरपीएफ जवानों के आगे उनकी चाल कामयाब नहीं हो पाई।