कमजोर मांग से सोने में गिरावट
|औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव कम होने से चांदी भी 100 रुपये घटकर 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग से मुख्यत: सोने की कीमतों पर दवाब रहा लेकिन वैकि बाजार में मामूली बेहतरी के रुख से गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।
सिंगापुर में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,249.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.82 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली गयी।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 70 – 70 रुपये टूटकर क्रमश: 29,580 रुपये और 29,430 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। पिछले चार दिन में सोना 600 रुपये टूटा है।
गिन्नी हालांकि 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर डिलीवरी 100 रुपये की गिरावट के साथ 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 50 रुपये की तेजी के साथ 37,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
चांदी सिक्का हालांकि 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा :लिवाल: और 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा :बिकवाल: पर स्थिर बना रहा।
भाषा राजेश
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times