कब-कब हुए हादसे
|3 सितंबर 2015 को अहिंसा खंड-1 स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी में 45 मिनट तक लिफ्ट में बुजुर्ग महिला फंसी रही।
15 अगस्त 2015 को इसी सोसायटी में 15 मिनट तक लिफ्ट रुकी रही।
2 मई 2015 को अंहिसा खंड-2 स्थित नीहो स्कॉटिश सोसायटी में लिफ्ट गिरी। एक महिला बुरी तरह हुई घायल।
27 अप्रैल 2015 को अहिंसा खंड-1 स्थित जयपुरिया सनराइज सोसायटी भूकंप के झटकों से लिफ्ट का तार टूटा।
5 अप्रैल 2015 को अहिंसा खंड-1 स्थित क्लाउड-9 सोसायटी की लिफ्ट में महिला आधे घंटे तक फंसी रही।
28 अगस्त 2014 निराला ईडन गार्डन में लिफ्ट में बुजुर्ग फंसा ।
19 जून 2014 को निहो स्कॉटिश गार्डन में लिफ्ट में बुजुर्ग महिला फंसी।
8 अगस्त 2013 को मोहन नगर के गुलमोहर सोसायटी में बच्चे व महिला फंसे।
15 जुलाई 2012 को ईस्टर्न हाइट्स में लिफ्ट गिरी। घंटों फंसे रहे बच्चे।
5 जलाई 2012 को जयपुरिया सनराइज ग्रीन की लिफ्ट 16 मंजिल से सीधे बेसमेंट पर पहुंची।
1 नवंबर 2011 को वैशाली सेक्टर-3 देविका अपार्टमेंट की लिफ्ट 8वीं मंजिल से गिरी। 8 लोग घायल हुए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार