‘कपूर एंड संस’ ने पास किया मंडे टेस्ट और कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन
|आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ ने मंडे टेस्ट पास कर लिया। हफ्ते के सामान्य दिन भी करण जौहर प्रोडक्शन की इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।