कन्नौजः खुले में शौच रोकने के लिए लेंगे ‘गांधीगिरी’ का सहारा

कानपुर

कन्नौज को खुले में शौच से मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन ने मुन्नाभाई स्टाइल में ‘गांधीगिरी’ का सहारा लेने का फैसला किया है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इस संबंध में बताया, ‘इसके लिए शुक्रवार को सभी सात ब्लॉकों की टीम ने वर्कशॉप में भाग लिया जहां फैसला किया गया कि सुबह पांच बजे से शाम 8.30 बजे तक जो खुले में शौच करता पाया गया, उन्हें फूल भेंट किया जाएगा, इसका मकसद विनम्रतापूर्वक उन्हें खुले में शौच से रोकना है।’

सभी टीमें स्थानीय लोगों को निजी और सार्वजनिक शौचालय के महत्व और खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएगी। टीम के एक सदस्य विनोद कुमार ने बताया, ‘जब कोई खुले में शौच से लौटेगा, टीम के सदस्य उन्हें बड़े प्यार से एक गुलाब का फूल भेंट करेंगे। उनसे विनम्रतापूर्वक निवेदन किया जाएगा कि वह दोबारा खुले में शौच न करें।’

सरकारी शौचालय बनाने के लिए लोगों को वित्तीय मदद दे रही है। जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं, वे पंचायती राज विभाग से संपर्क कर वित्तीय मदद ले सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार