कनिष्क : परिजनों की आंखें फिर हुईं नम
| 1985 में हुए इस हादसे में एयर इंडिया के विमान ‘कनिष्क’ को आयरलैंड के तट पर विस्फोट से उड़ा दिया गया था, जिसमें सवार सभी 329 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए थे। इस हादसे के 30 साल बाद कनाडा की पुलिस ने कहा कि हमारी जांच सक्रिय रूप से जारी है। एयर इंडिया का बोइंग 747 कनिष्क मॉन्ट्रियल से दिल्ली आ रहा था। लेकिन 23 जून 1985 को इसे आयरलैंड के पश्चिमी तट पर अटलांटिक महासागर के ऊपर विस्फोट से उड़ा दिया गया था। इस हादसे को कनाडा का सर्वाधिक भीषण आतंकवादी हमला करार दिया गया था। कनाडा के न्याय मंत्री पीटर मैके और आयरलैंड के विदेश मंत्री चार्ली फ्लैनागन ने काउंटी कॉर्क में एक आयरिश गांव में शोक सभा आयोजित की थी जिसमें विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह भी शामिल हुए।
विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह कनिष्क विमान हादसे में मारे गए 329 यात्रियों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दे रहे उनके परिजनों के साथ शामिल हुए। इस हादसे की 30वीं बरसी थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।