\’कट्टी-बट्टी\’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में मनमौजी किस्म की लड़की बनी हैं कंगना

मुंबई. कंगना रनोट और इमरान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'कट्टी-बट्टी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के अनुसार, कंगना फिल्म में पायल नाम की एक मनमौजी किस्म की लड़की के किरदार में होंगी, जो मैडी (इमरान खान) से प्यार करती है और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती है।   मैडी जहां पायल को लेकर सीरियस होता है। वहीं, पायल पांच साल तक लिव-इन में रहने के बाद एक दिन उसे छोड़कर चली जाती है। इस दौरान मैडी के सभी दोस्त पायल के बारे में भला-बुरा कहते हैं, लेकिन मैडी किसी की बात पर यकीन नहीं करता और पायल का इंतजार करने लगता है।   मैडी और पायल की यह स्टोरी कौन-कौन से मोड़ से गुजरती है, यह फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ़ हो पाएगा। बता दें कि 'कट्टी-बट्टी' डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म है, जो इसी साल 18 सितंबर को रिलीज होगी।   आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं 'कट्टी बट्टी' में कंगना के कुछ अलग-अलग अवतार (ट्रेलर से ली गईं फोटोज)…

bhaskar