कट्टर इस्लामिक कंट्री नहीं, ‘जिहादी’ सिटी के रूप में कुख्यात है ये जगह

इंटरनेशनल डेस्क. पहली नजर में यह फोटो किसी इस्लामिक कंट्री की नजर आती है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये फोटो ब्रिटेन की ड्यूसबरी के ‘सवाइल’ टाउन की है। ब्रिटेन में हाल ही में हुए आतंकी हमले के चलते ये ड्यूसबरी और सवाइल फिर से चर्चा में है, क्योंकि खुफिया एजेंसीज को शक है कि इनके तार भी यहीं से जुड़े हो सकते हैं। सिर्फ 48 ब्रिटिश नागरिक रहते हैं यहां…     – ब्रिटिश न्यूज वेबसाइड मेलऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रहने वाली रिपोर्ट के मुताबिक, 75 साल की विधवा जिन वूड का का बचपन इसी सिटी में हुआ था। यहीं उनकी पढ़ाई हुई और यहीं के चर्च में उन्होंने ने शादी की थी। वूड यहां करीब 50 साल तक रहीं और अब अपने बच्चों के साथ लंदन में रहती हैं। – वूड ने मेलऑनइलाइन को पिछले साल नवंबर में दिए एक इंटरव्यू में सवाइल के बारे में काफी बातें बताई थीं। उन्होंने बताया था कि उनकी शादी के समय यहां काफी संख्या में ब्रिटिश रहते थे, लेकिन अब इनकी संख्या मात्र 48 बची है। जबकि, यहां रहने वाले नागरिकों की संख्या 4033 है, जिनमें अधिकतर पाकिस्तानी और भारतीय मुस्लिम…

bhaskar