कंपनी ने पाक कोर्ट को बताया, मुंबई हमले के मददगारों को बेचे थे यामाहा इंजन
|एक पाकिस्तानी कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन ने एक आतंकवाद निरोधी अदालत को बताया कि उनकी कंपनी ने 2008 के मुंबई हमलों के मददगारों में से एक को आठ जापानी यमाहा इंजन बेचे थे और उसने इन इंजनों को अजमल कसाब समेत आतंकवादियों को दिया था।