ओली ने नेपाली कांग्रेस, माओवादियों से अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने को कहा
|काठमांडू
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने नेपाली कांग्रेस और माओवादी नेताओं से कहा कि वे उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्तव वापस लें। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि इससे बड़े राजनीतिक दलों में ‘ध्रुवीकरण और टकराव’ होगा।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने नेपाली कांग्रेस और माओवादी नेताओं से कहा कि वे उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्तव वापस लें। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि इससे बड़े राजनीतिक दलों में ‘ध्रुवीकरण और टकराव’ होगा।
माओवादी पार्टी की ओर से समर्थन वापस लेने के बाद गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई। इसके बावजूद ओली ने पद से हटने से इनकार किया है। प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार समर्थन वापसी के बाद नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देऊबा और सीपीएन-माओवादी के प्रमुख प्रचंड से अपनी मुलाकात में ओली ने दोनों नेताओं से आग्रह किया कि वे अविश्वास प्रस्ताव वापस लें और उन्होंने सहमति और संवाद से समाधान निकालने की इच्छा जाहिर की।
खबर है कि प्रचंड और देऊबा ने ओली से कहा कि उनको सम्मानजनक ढंग से नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।