ओलिंपिक स्क्वाड से मोदी की चर्चा:नीरज चोपड़ा से कहा- चूरमा कब खिलाओगे; प्रियंका गोस्वामी से पूछा- आपके बालकृष्ण कहां हैं

टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले एथलीट्स से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से चूरमा खिलाने के लिए भी कहा। नीरज चोपड़ा ने मोदी से बातचीत की शुरुआत करते हुए उन्हें नमस्ते किया और कहा कि आप कैसे हैं, मोदी ने इनके इस सवाल पर जवाब दिया, ‘वैसे ही हैं। तेरा चूरमा तो आया ही नहीं।’ इस पर नीरज चोपड़ा ने शर्माते हुए कहा, ‘जरूर लेकर आएंगे सर। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था। हरियाणा का चूरमा लेकर आपको खिलाऊंगा।’ PM मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा, ‘मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है।’ इस पर नीरज ने वादा करते हुए कहा, ‘पक्का सर।’ PM बोले- मुझे भरोसा है खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देंगे पेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होना है। ओलिंपिक खिलाड़ियों से मोदी ने बातचीत में कहा- मुझे भरोसा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, ये 140 करोड़ देशवासियों में आशा जगाते हैं। मैं आश्‍वस्‍त हूं कि एथलीट अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके भारत को गौरवांवित करेंगे। मोदी ने पहली बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉक्सर निखत जरीन सहित कई शूटरों से बातचीत की और उनकी तैयारियों को जाना। सिंधु ने नए खिलाड़ियों से कहा कि प्रेशर न लें अपने खेल पर फोकस रखें पीवी सिंधु ने कहा कि मेरा तीसरा ओलिंपिक है। 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल लेकर आई थी। टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई थी। इस बार कलर चेंज करके लौटना चाहती हूं। मोदी ने सिंधु से कहा कि आप नए प्लेयर्स से क्या कहना चाहेंगी। सिंधु ने कहा कि ओलिंपिक में कई लोग प्रेशर में रहते हैं और ओलिंपिक में भाग लेने को लेकर उत्साहित रहते हैं। मेरा कहना है कि आपको फोकस रखना है और अपना 100 प्रतिशत देना है। प्रियंका गोस्वामी से पूछा- आपके बालकृष्ण कहां है वॉकर प्रियंका गोस्वामी से PM मोदी ने बातचीत की शुरुआत करते हुए पूछा, ‘बालकृष्ण कहां हैं। क्या आपके साथ हैं।’ गोस्वामी ने जवाब दिया, ‘वह मेरे साथ स्विटजरलैंड में ही हैं। यह मेरा और उनका दूसरा ओलिंपिक है। तीन महीने से मैं देश के बाहर ही प्रैक्टिस कर रही हूं। पहले ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग किया और अब स्विटजरलैंड में प्रैक्टिस कर रही हूं।’ दरअसल, प्रियंका अपने साथ अपने बालकृष्ण (भगवान लड्‌डू गोपाल) की मूर्ति साथ रखती हैं। PM ने उनसे कहा कि तुम्हारी शिकायत थी कि तुम्हारा खेल कोई नहीं देखता, अब प्रैक्टिस में लोग आपको खेलते देखते हैं। गोस्वामी ने जवाब दिया कि विदेशों में यह इवेंट अन्य खेलों की तरह ही प्रचलित है। पर आपकी ओर से बढ़ावा देने के बाद देश में भी यह इवेंट काफी प्रचलित हुआ है। खेल मंत्री और ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष भी रहीं मौजूद भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी थीं। मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निखत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वर्चुअल बातचीत भी की।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर