ओबामा ने एक अहम पद के लिए IIT स्टूडेंट को चुना
|भाषा, वॉशिंगटन अमेरिकी प्रेजिडेंट बाराक ओबामा ने एशियन अमेरिकन्स ऐंड पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआईज) के अपने एडवायजरी कमिशन में आईआईटी की एक पूर्व स्टूडेंट को नॉमिनेट किया है। ओबामा ने कई अहम प्रशासनिक पदों के लिए अन्य लोगों को नॉमिनेट करने के साथ-साथ संजीता प्रधान को भी नॉमिनेट किया। संजीता ने आईआईटी से एमबीए किया है। ओबामा ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि इन पुरुषों और महिलाओं ने अपनी भूमिकाओं को निभाते समय असाधारण समर्पण दिखाया है और ये अमेरिकी लोगों की भी अच्छी तरह सेवा करेंगे। मैं इनके साथ काम करने का इच्छुक हूं। संजीता एक नेपाली अमेरिकी हैं और वो 2013 से आयोवा मानवाधिकार विभाग में एशियन ऐंड पैसिफिक आइलैंडर अफेयर्स के ऑफिस में एग्जेक्यूटिव अफसर के पद पर कार्यरत हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।