ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को क्लासलेस कहा, लिखा-बच्चों की तरह बर्ताव करते हैं
|सिडनी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 'क्लासलेस' और बच्चों जैसा बर्ताव करने वाला कहा है। बता दें कि टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद विराट ने काफी खुलकर बात की थी। उसी दौरान उन्होंने कंगारुओं को लेकर काफी सख्त बयान दिए थे। क्या कहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने… – न्यूज एजेंसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर्स ने लिखा है कि विनिंग कप्तान (विराट) ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को अपने दोस्तों में नहीं गिनते और जब मेहमान टीम ने उन्हें बियर पार्टी के लिए इनवाइट किया तो भी उन्हें घबराहट हुई। – ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक इंडिया के 2-1 से जीतने के बाद कोहली के यह कहने से कि अब वे ऑस्ट्रेलियंस को अपना दोस्त नहीं मानते, दुनिया की एक और दो नंबर की टीम के बीच हुई इस सीरीज के भड़काऊ होने पर मुहर लग गई है। – सिडनी के डेली टेलीग्राफ ने लिखा है, "विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद हाथ मिलाया और चले गए, उन्होंने एक बच्चे की तरह बर्ताव किया।" अखबार ने विराट को इगोमैनिएक (Egomaniac) भी कहा है। – एक दूसरी हेडलाइन में लिखा है,…