ऑड-ईवन का नियम तोड़नेवालों को फूल दें: CM

नई दिल्ली

ऑड-ईवन प्लान को लेकर बुधवार को अरविंद केजरीवाल सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के बीच भी पहुंचे। उन्होंने वॉलंटियर्स को 1 से 15 जनवरी के दौरान सड़कों पर उनके रोल के बारे में बताया। सीएम ने कहा कि ऑड-ईवन ट्रायल के दौरान पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट चालान करेंगे, मगर एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स का काम होगा लोगों का दिल बदलना। छत्रसाल स्टेडियम में उन्होंने वॉलंटियर्स से कहा कि आपको दिल्ली के लोगों को बताना है कि यह बदलाव और पल्यूशन से लड़ाई आपको खुद के लिए करनी होगी।

केजरीवाल ने वॉलंटियर्स से कहा, ‘आपको किसी से बहस नहीं करनी होगी, आपको किसी से बदतमीजी भी नहीं करनी होगी। बस आप रेड लाइट पर तैनात होकर मेसेज के साथ तख्ती लेकर खड़े रहें और जब वॉयलेशन करने वाली गाड़ी रेड लाइट पर रुके, आप उनके पास जाइए, फूल दीजिए और हाथ जोड़कर कहिए कि सर! आप यह सही नहीं कर रहे। प्लीज, वापस घर चले जाएं। वह जाएं तो ठीक न जाएं तो भी ठीक। मगर मुझे विश्वास है कि उसे शर्म जरूर आएगी और वह वापस भी जाएगा।’

ऑड-ईवन ट्रायल के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 5700 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स काम करेंगे। 1000 से ज्यादा एनएसएस और 1000 से ज्यादा एनसीसी के वॉलंटियर्स होंगे। ये शहर के 200 से ज्यादा पॉइंट्स पर तैनात होंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि 15 जनवरी को हम इसी जगह फिर मिलेंगे और सेलिब्रेट करेंगे कि पूरी दुनिया को हमने दिखा दिया कि हमने दिल्ली का पॉल्यूशन कम किया है।’

केजरीवाल ने कहा कि हमारे मंत्री भी कार पूलिंग करेंगे और मुझे खुशी है कि ऑड-ईवन ट्रायल के लिए जिनको हमने छूट दी है, उनमें से भी कई लोग आकर कह रहे हैं कि हम भी कार पूलिंग करेंगे। सोशल मीडिया पर कई महिलाएं तक कह रही हैं कि हमारे ऊपर यह लागू नहीं है मगर हम इसे फॉलो करेंगे। यह एक आंदोलन है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता पल्यूशन कम करेगी, यह एक सेलिब्रेशन है। मैं खुद कार पूलिंग करुंगा। दिल्ली में घूमता रहूंगा। किसी को भी कोई शिकायत हो या परेशानी हो, हमारे ऑफिसर से मिलें। हमारे मंत्रियों से मिलें, मुझसे मिलें। हम सब मिलकर इसे सफल बनाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi