ऐसे हमलों से आतंकवादियों के खिलाफ लड़ने की ताकत मिलेगी: मून

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने ट्यूनीशिया,  फ्रांस और कुवैत में हुए आतंकी हमलों पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों से आतंकवादियों के खिलाफ जारी लड़ाई में वैश्विक संस्था को लड़ने की ताकत मिलेगी।    संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, “ऐसे आतंकवादी हमले उनकी (आतंकवादियों की) कायरता को दर्शाते हैं। इससे संयुक्त राष्ट्र को इस लड़ाई में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी। अगर वो सोचते हैं कि वे ऐसा करके मानव विकास और संस्कृति को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो बिल्कुल गलत सोचते है।”   संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय समिति ने एक बयान जारी कर कहा, "सुरक्षा परिषद् के सदस्य आतंकवाद से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने की आवश्यकता पर बल देते हैं और ऐसा करने की जरूरत है।" शुक्रवार को ट्यूनीशिया, फ्रांस और कुवैत में हुये आतंकवादी हमलों में कई लोगों की जान चली गयी और सैकड़ों घायल हो गए।

bhaskar