ऐश्वर्या-करीना सहित इन एक्ट्रेसेस की ठुकराई फिल्मों से स्टार बनीं दीपिका
|एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बीता साल उनके लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि, 2015 में रिलीज हुई उनकी तीनों फिल्में हिट रही। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन तीनों ही फिल्मों के लिए दीपिका फर्स्ट च्वॉइस नहीं थी। ऐश्वर्या-करीना हो सकती थीं 'मस्तानी'… संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ के लिए दीपिका पहली पसंद नहीं थीं। उनसे पहले ये फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर खान को ऑफर हुई थी, लेकिन दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं। आखिर में ये रोल दीपिका के खाते में आया। फिल्म सुपरहिट हुई और दीपिका को मिली एक और सक्सेस। रिजेक्टेड फिल्मों से मिली सक्सेस: दीपिका के करियर में अहम साबित हुई कई बड़ी फिल्मों के लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। इनमें पीकू, तमाशा, हैप्पी न्यू ईयर, रामलीला, चेन्नई एक्सप्रेस, रेस 2, कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी के नाम शामिल हैं। दूसरी एक्ट्रेसेस के ठुकराने के बाद ही उन्हें इन फिल्मों के ऑफर मिले। इनमें से ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ के क्लब में हैं। आगे की…