एसपी नेताओं को बदमाशों ने लूटा
|वरिष्ठ संवाददाता, ग्रेटर नोएडा
यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से आगरा की तरफ करीब 22 किमी दूर कार सवार दो युवकों के साथ बदमाशों ने लूटपाट की। ये पीड़ित एसपी के नेता बताए जा रहे हैं, जो पार्टी के काम से लखनऊ से दिल्ली आए थे। मामले की रिपोर्ट रबूपुरा थाने में दर्ज की गई है।
सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली से कार में सवार होकर दो युवक नेपाल सिंह व सुमित लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों एसपी के नेता हैं। जब दोनों यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से करीब 22 किमी दूर उनकी गाड़ी को एक कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। उस कार में उतरे 4 बदमाशों ने उन्हें गनपॉइंट पर ले लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद बदमाश उनके करीब 12 हजार रुपये, 2 मोबाइल, 2 सोने की चेन, एटीएम कार्ड व पर्स लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत रबूपुरा थाने में दी है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार