एयर एशिया हादसा: इंडोनेशियाई जांचकर्ता बोले, \’अब तक आतंकी हाथ होने के सबूत नहीं\’
|जकार्ता। एयर एशिया विमान के क्रैश होने के पीछे आतंकी हाथ होने के अभी तक कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। सोमवार को इंडोनेशियाई जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी। बीते महीने 162 लोगों को लेकर इंडोनेशियाई शहर सुराबाया से सिंगापुर जा रहा विमान जावा समुद्र के ऊपर खराब मौसम की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एंड्रिज हेनंतो ने बताया कि नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी की 10 सदस्यीय टीम को फ्लाइट संख्या QZ8501 के कॉकपिट की वॉयस रिकॉर्डिंग में किसी भी आतंकी खतरे के संकेत नहीं मिले। जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने पूरी रिकॉर्डिंग सुन ली है, लेकिन अभी आधे को ही ट्रांसक्राइब कर पाए हैं। एक अन्य जांचकर्ता नुरचायो उटोमो ने कहा, “रिकॉर्डिंग में पायलट के अलावा किसी अन्य शख्स की आवाज नहीं है।” साथ ही कहा, “न ही किसी तरह के धमाके या गोली चलाने की आवाज है। इसलिए आतंकी हाथ होने की बात यहीं खारिज हो जाती है।” 28 दिसंबर को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एयरबस ए320-200 राडार से ओझल हो गया था। हादसे में सभी 162 लोग मारे गए।