एबी डिविलियर्स ने RCB को नहीं इस टीम को IPL 2020 की बेस्ट टीम करार दिया
|आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बताया कि इस साल कौन की टीम बेस्ट रही। उन्होंने आरसीबी का नाम नहीं लिया। आरसीबी इस साल प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद ने उसे हराकर खिताबी होड़ से बाहर कर दिया था।