एक महिला के 3 ‘पति’, पुलिस हुई कन्फ्यूज
|कानपुर देहात में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पुलिस मंगलवार को उस वक्त कन्फ्यूज हो गई, जब एक महिला के कथित तौर पर तीन पति सामने आ गए। पुलिस ने किसी झगड़े की आशंका में सभी को थाने में बैठा लिया।
रसूलाबाद थाने के एसओ जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार, ‘महिला को बुधवार को एसडीएम के सामने पेश किया जाएगा, उसके बाद वह जहां जाना चाहे, जा सकती है।’
पुलिस के मुताबिक, कन्नौज के धर्मेंद्र ने कुछ साल पहले गया (बिहार) की एक लड़की से शादी की थी। आरोप है कि धर्मेंद्र शराब पीकर उसे पीटता था, इसलिए वह अपने देवर जितेंद्र के साथ रहने लगी।
जितेंद्र ने भी उसे परेशान किया तो एक दिन वह रोते हुए रसूलाबाद की तरफ जा रही थी। यहां रास्ते में मिली महिला फूलमती ने उसे हिम्मत बंधाई और अपने घर ले गई। इस दौरान फूलमती का बेटा रामजी लड़की के करीब आ गया और दोनों ने कथित तौर पर कोर्ट मैरेज कर ली। महिला का दावा है कि उसने धर्मेंद्र और जितेंद्र को तलाक दिया है और वह रामजी के साथ रहना चाहती है। मंगलवार को रास्ते में धर्मेंद्र और जितेंद्र ने रामजी और महिला को पकड़ लिया। मामला बढ़ा तो सभी थाने पहुंचे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार