एक फिल्म के 20 करोड़ रु चार्ज करते हैं \’बाहुबली\’, जानें साउथ स्टार्स की फीस

चेन्नई। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में ‘बाहुबली’ के नाम से पॉपुलर हो चुके एक्टर प्रभास अब जल्द फिल्म बाहुबली : द कन्क्लूजन में नजर आएंगे। 23 अक्टूबर 1979 को को जन्मे प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। यू सूर्यनारायण राजू और सिवा कुमारी की तीन संतानों में प्रभास सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई का नाम प्रबोध और बहन का नाम प्रगति है। प्रभास को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है। ‘बाहुबली’ बन हिंदी ऑडियंस के बीच हुए पॉपुलर…   – 2015 में आई एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच भी पॉपुलर कर दिया है। – वो मशहूर एक्टर उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू के भतीजे हैं। – साल 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से करियर शुरू करने वाले प्रभास ने छत्रपति (2005), बिल्ला(2009), एक निरंजन (2009), डार्लिंग (2010), रिबेल (2012) और मिर्ची (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है। – प्रभास बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में कैमियो रोल कर चुके हैं। – इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, प्रभास एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।   (नोट : सभी एक्टर्स की फीस इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक…

bhaskar