एक्टर शरद कपूर पर यौन शोषण का केस:पीड़िता का आरोप- काम के बहाने घर बुलाया, फिर बेडरूम में छेड़छाड़ की

एक्टर शरद कपूर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि शरद कपूर ने उसे काम के बहाने अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इस मामले में खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, शरद कपूर ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। फेसबुक पर दोस्ती हुई, फिर शरद ने काम के बहाने घर बुलाया IANS के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि उसकी शरद कपूर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, फिर उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। शरद ने उसे बताया कि वह शूटिंग के बारे में बात करना चाहते हैं। इसके बाद शरद ने उसे खार में अपने ऑफिस आने के लिए लोकेशन भेजी। लेकिन जब वह वहां पहुंची, तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं, बल्कि शरद का घर था। पीड़िता ने कहा- एक्टर ने बैड टच करने की कोशिश की पीड़िता के अनुसार, जब वह शरद कपूर के घर की तीसरी मंजिल पर पहुंची, तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और शरद ने अंदर से आवाज देकर उसे अपने बेडरूम में आने को कहा। इसके बाद उसने बॉडी टच करने की कोशिश की। शाम को शरद ने महिला को व्हाट्सएप पर गाली-गलौज के मैसेज भेजे। पीड़िता ने इस घटना के बारे में अपने एक दोस्त को बताया, जिसने फिर खार पुलिस स्टेशन जाकर अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शरद के खिलाफ केस दर्ज पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन में शरद कपूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या बल प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), और 79 (महिला की इज्जत का अपमान) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। कौन हैं शरद कपूर? शरद कपूर एक पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्होंने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। वह शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं। शरद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। 1996 में, महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ‘दस्तक’ में कास्ट किया था, जिसमें शरद ने सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘साइको लवर’ का किरदार निभाया था। शरद कपूर जोश, एलओसी कारगिल और लक्ष्य जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद ने 2008 में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पोती, कोयल बसु से शादी की थी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर