ऋतिक-कंगना विवाद: वकील ने कहा ‘नोटिस वापस लें, वरना कार्रवाई होगी’

मुंबई: ऋतिक रोशन और कंगना रनोट के बीच चल रहे विवाद के बीच कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा है कि अगर ऋतिक अपना नोटिस वापस ले लें तो कंगना मामले को खत्म करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, ऋतिक ने अपने नोटिस में कंगना से कहा था कि वो पब्लिकली उनसे माफी मांगे, क्योंकि कंगना ने एक इंटरव्यू में उन्हें ‘सिली एक्स ब्वॉफ्रेंड’ कहा था। क्या कहा सिद्दिकी ने…   सिद्दिकी ने मंगलावर को बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘नोटिस वापस लेना सबसे अच्छा और इकलौता ऑप्शन है। मामले को भटकाना और मीडिया द्वारा ट्रायल की कोशिश से मामला और बिगड़ सकता है, क्योंकि इससे आखिरकार इंसाफ मिलने की प्रोसेस में रुकावट आएगी और मेरी मुवक्किल बेकार में जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर होंगी।’’   कंगना ने ऋतिक के पापा को फोन करके कहा था, 'अपने बेटे को संभालो' कंगना का आरोप- फोटोज डिलीट करने के लिए ऋतिक ने हैक कराया उनका ई-मेल   कंगना के वकील ने आगे कहा “ऋतिक को एक मार्च को कंगना का जवाबी नोटिस मिला था जिस पर उन्होंने सात दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की और अब तक अपने आरोप और दावे वापस…

bhaskar