उवर्रक घोटाले में ईडी की नजर अब अवस्थी और गहलोत के बेटों पर, घोटाले की रकम विदेश भेजे जाने का शक
|उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर अब इफ्को के एमडी एवं सीईओ यूएस अवस्थी के अप्रवासी दो बेटों और इंडियन पोटाश लिमिटेड (आइपीएल) के एमडी परविंदर सिंह गहलोत के बेटे विवेक गहलोत पर है। ईडी को इस घोटाले में मनी लांड्रिंग के संकेत मिल रहे हैं।