उमेश जितना ज्यादा खेलेगा, फिटनेस बरकरार रखना उतना आसान होगा: जहीर

नई दिल्ली
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने घरेलू टेस्ट सत्र में भारतीय टीम की सफलता में उमेश यादव के योगदान को बेहतरीन बताते हुए सुझाव दिया कि अभ्यास सत्रों में फिटनेस का स्तर बरकरार रखने के लिए मैच खेलने से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर ने विदेशी खिलाड़ियों पैट कमिंस और कागिसो रबाडा के टीम से जुड़ने के मौके पर यह बात कही।

जहीर ने कहा, ‘भारत के घरेलू सत्र में स्पिनरों ने मुख्य भूमिका निभाई लेकिन तेज गेंदबाजों का योगदान भी शानदार था। जब आपके पास लगातार 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हो तो उसके फायदे मिलते हैं। उमेश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा क्योंकि वह गेंद को रिवर्स करा सकता है। गेंद पुरानी होने के बाद आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए जो उसे रिवर्स करा सकें।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times