उबर महाराष्ट्र में देगा 75 हजार लोगों को नौकरी
|मुंबई
टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली ऐप बेस्ड कंपनी उबर महाराष्ट्र में 75 हजार नई नौकरियां देगी। कंपनी ने मंगलवार को राज्य सरकार के साथ इस बारे में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली ऐप बेस्ड कंपनी उबर महाराष्ट्र में 75 हजार नई नौकरियां देगी। कंपनी ने मंगलवार को राज्य सरकार के साथ इस बारे में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
इस एमओयू के जरिए उबर समाज के वंचित वर्ग के पुरुष और महिलाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। उबर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘यह समाज के सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने और समान और निष्पक्ष अवसर उपलब्ध कराने के लिए है।’ कंपनी ने कहा कि उसके इस कदम से राज्य में अगले पांच साल में 75,000 लोगों को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उबर ने महाराष्ट्र सरकार के साथ यह समझौता स्क्लि डिवेलपमेंट ऐंड आंत्रप्रन्योरशिप डिपार्टमेंट (एसडीईडी) के तहत किया है। उबर ने कहा, ‘हम मेक इन इंडिया इनिशटिव का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। हम इस समझौते के जरिए महिलाओं और निचले तबके के लोगों को माइक्रो आंत्रप्रन्योर बनने का अवसर देंगे।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business