उत्तर कोरिया को लगा चीन की तरफ से यह झटका
|पेइचिंग
विध्वंस के हथियारों के उत्पादन पर रोक लगाने के प्रयास के तहत चीन ने सोमवार को उत्तर कोरिया को 32 सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी। बीजिंग के वाणिज्य मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि दोतरफा इस्तेमाल होने वाले उत्पादन अधिकांशतः उपकरण, सॉफ्टवेयर और टेक्नॉलजी हैं। इनमें पार्टिकल एक्स्लरेटर और सेंट्रीफ्युज शामिल हैं।’
विध्वंस के हथियारों के उत्पादन पर रोक लगाने के प्रयास के तहत चीन ने सोमवार को उत्तर कोरिया को 32 सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी। बीजिंग के वाणिज्य मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि दोतरफा इस्तेमाल होने वाले उत्पादन अधिकांशतः उपकरण, सॉफ्टवेयर और टेक्नॉलजी हैं। इनमें पार्टिकल एक्स्लरेटर और सेंट्रीफ्युज शामिल हैं।’
उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गत सितंबर में प्रस्ताव 2375 को अंगीकार किया था और उसी के तहत चीन ने इन सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी।
चीन का यह कदम उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन के मार्च में पेइंचिंग का दौरा करने के बाद उठाया गया है। ऐसी अटकलें थीं कि पेइचिंग प्योंगयांग पर लगाए गए प्रतिबंध को कम कर देगा। चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार और करीबी सहयोगी माना जाता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।