उत्तर कोरिया के लिए सभी विकल्प खुले: निक्की हेली
|संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने उत्तर कोरिया को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कहा कि उत्तर कोरिया के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। हेली ने कहा कि अमेरिका अभी इस बात पर विचार कर रहा है कि वह उत्तर कोरिया के निरंतर मिसाइल परीक्षणों के मुद्दे पर उससे कैसे निपटे।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने उत्तर कोरिया को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कहा कि उत्तर कोरिया के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। हेली ने कहा कि अमेरिका अभी इस बात पर विचार कर रहा है कि वह उत्तर कोरिया के निरंतर मिसाइल परीक्षणों के मुद्दे पर उससे कैसे निपटे।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को किम जोंग उन को गंभीरता से लेने से पहले उत्तर कोरिया की सकारात्मक गतिविधियों को देखना होगा और कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम करने के तरीकों पर चर्चा करनी होगी।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के बुधवार को किए गए मिसाइल परीक्षण पर सुरक्षा परिषद की बैठक के तुरंत बाद हेली ने संयुक्त राष्ट्र में जापान के स्थाई प्रतिनिधि एवं राजदूत कोरो बेशो और संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरिया के स्थाई प्रतिनिधि और राजदूत चो ते-युल के साथ संयुक्त चर्चा की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें