उड़ान नहीं भर पा रहे हैं इंडिगो के कुछ विमान
|इंडिगो एयरबस ए-320 न्यू ईंजन ऑप्शन (एनईओ) का लगभग आधा बेड़ा उड़ान नहीं भर पा रहा है। बताया गया है कि इन प्लेन में प्रैट ऐंड विटनी (PW) के इंजन लगे हैं। सस्ते टिकट देने वाली विमानन कंपनी (लो कॉस्ट कैरियर) के पास 22 ए-320 प्लेन हैं, इनमें से इंजन समस्या की वजह से 9 उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। दरअसल इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जीएसटी है। 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी की वजह से इंजन बदलने के काम में काफी भ्रम की स्थिति बन गई है।
भारत में इंडिगो और गो-एयर ए-320 प्लेन में पीडब्ल्यू इंजन का इस्तेमाल करते हैं। इस इंजन में लगातार आ रही समस्या की वजह से यूएस की मैन्युफैक्चरर कंपनी इन्हें बदलने की योजना बना रही है। इंडिगो के प्रवक्ता अजय जासरा ने बताया, ‘नियो इंजन के साथ हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से ऑपरेशनल समस्या भी आ रही है। पीडब्ल्यू और एयरबस इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में हमें जरूरी टैक्निकल और ऑपरेशनल सपॉर्ट मिल रहा है।’
उन्होंने बताया, ‘जीएसटी के लागू होने के बाद कस्टम पोस्ट पर कुछ इंजनों को मंजूरी मिलने में हमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा।’ हालांकि, सरकार ने भ्रम की स्थिति को साफ कर दिया है और नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि लीज पर लिए गए एयरक्राफ्ट और इंजन को कस्टम ड्यूटी के दायरे से बाहर रखा गया है। हमें उम्मीद है कि अब यह दिक्कत फिर से सामने नहीं आएगी।’
इंडिगो के पास 140 ए-320 का बेड़ा है। इसमें से 22 नियो इंजन वाले हैं। पीडब्ल्यू वाले नियो इंजन में समस्या आ रही है। पूरी दुनिया में कई एयर लाइंस को इस इंजन में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business