ईरान की संसद के अंदर फायरिंग, हमलावरों ने खमैनी स्मारक पर भी किया ब्लास्ट

इंटरनेशनल डेस्क. ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को दो हमले हुए। तीन हमलावरों ने पहले यहां की संसद के अंदर फायरिंग की, जिसमें एक की मौत हो गई है। वहीं,  दो लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है। इसके अलावा धार्मिक स्थल खमैनी स्मारक के अंदर भी फायरिंग और बम ब्लास्ट किया गया। ईरान की दो सेमी ऑफिशियल न्यूज एजेंसी फार्स और मेहर ने इन हमलों की पुष्टि की है। एके-47 लेकर दाखिल हुए थे हमलावर….   – लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद के अंदर तीन हमलावर दाखिल हुए और फायरिंग शुरू की उसने एक गार्ड के पैर में गोली दागी। – हमले को लेकर सिक्युरिटी टीम अलर्ट हो गई और संसद के सभी गेट बंद कर दिए गए। साथ ही, सभी गेट्स को सिक्युरिटी गार्ड्स ने घेर लिया।  – ईरानी सांसद इलियास हजराती के मुताबिक, तीन हमलावरों में से दो के हाथ में क्लाश्निकोव राइफल्स और एक हमलावर एके-47 लिए हुए था। – संसद के अलावा धार्मिक स्थल खमैनी स्मारक के अंदर भी फायरिंग और बम ब्लास्ट किया गया, जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं।  – लोकल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक हमलावर ने खुद को स्मारक पर ही उड़ा दिया।…

bhaskar