ईरान की इस मस्जिद को देख हैरान रह जाते हैं लोग, अंदर है कांच का संसार
|इंटरनेशनल डेस्क. इस्लामिक कंट्री होने की वजह से ईरान में एक से बढ़कर एक खूबसूरत इस्लामिक इमारतें बनी हुई हैं। इन्हीं खूबसूरत इमारतों में से एक 'शाह-ए-चिराग' का मकबरा और मस्जिद भी है। जो कि शिराज शहर में स्थित है। ये मस्जिद अपने खास इस्लामिक आर्किटेक्ट के लिए फेमस है साथ ही दुनियाभर के शिया मुस्लिमों के लिए ये एक पवित्र धार्मिक स्थल भी है। हरे कांच से सजी हुई है मस्जिद… – शाह-ए-चिराग मस्जिद का निर्माण 12वीं सदी में शुरू हुआ था। वक्त गुजरने के साथ इसमें लगातार नया निर्माण होता रहा। – मस्जिद का इंटीरियर काफी सुंदर है, और इसकी सजावट में हरे कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल हुआ है। – सीलिंग से लेकर दीवारों तक में हजारों छोटे-छोटे हरे कांच के टुकड़े लगे हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती को काफी बढ़ा देते हैं। – कांच के बेहतरीन इस्तेमाल की वजह से यहां लाइट की कोई कमी नहीं रहती इसलिए इसे 'किंग ऑफ लाइट' भी कहा जाता है। – मस्जिद में मार्बल का फ्लोर लगा हुआ है, साथ ही सब तरफ खास ईरानी कारपेट बिछे हुए हैं। – सीलिंग पर लटकते बेहद खूबसूरत झूमर इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते…